कतर। फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रविवार को शुरूआत हो गया। मैच से पहले टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई। इस रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही भी अपनी प्रस्तुती देंगी। इसके अलावा कोरिया का रॉक बैंड बीटीएस ने भी अपना जलवा बिखेरा। वहीं ब्लैक आइड पीज और कोलंबिया के कलाकार जे बाल्विन शामिल ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से शमा बांधा। फीफा विश्व कप का यह ओपनिंग सेरेमनी कतर के अल बायेद स्टेडियम में हुआ। लगभग एक महीने तक चलने वाले फीफा वर्ल्ड कप में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। ग्रुप राउंड के जरिए कुल 16 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद नॉकआउट मैच शुरू होंगे। 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा