भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने टखने की चोट के साथ विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल से नाम वापस ले लिया है, जिसके कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें टूर्नामेंट के पहले ही दौर के बाउट में बाएं पैर में चोट लगी थी। उसमें अब सूजन बढ़ गई है और वह वजन नहीं संभाल पा रहे हैं।
दीपक ने रविवार को कहा, “मैं थोड़ा निराश हूं कि मैं स्वर्ण पदक के लिए नहीं लड़ सकता हूं लेकिन मैं अपने समग्र प्रदर्शन से खुश हूं। मैं कड़ी मेहनत करूंगा। मेरा उद्देश्य ओलंपिक में पदक जीतना है।”
दीपक को 86 किलोग्राम वर्ग में फाइनल में ईरान के हसन यजदानी से भिड़ना था। लेकिन अब उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ेगा। दीपक ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेफन सेइचमुथ को 8-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।