नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ रविवार से हो रहा है. हर किसी की नज़र इस सीरीज़ पर टिकी है, लेकिन इससे इतर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का काउंटडाउन भी शुरू हो रहा है. अगले महीने आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो सकता है, ऐसे में बीसीसीआई की अगुवाई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की आज बैठक हो रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में कई अहम मसलों पर चर्चा हो सकती है. जिसमें आईपीएल ऑक्शन की तारीख और जगह पर मुहर लगाई जाएगी. अभी तक माना जा रहा है कि 12 या 13 फरवरी को ऑक्शन बेंगलुरु में हो सकते हैं.
इसके अलावा गवर्निंग काउंसिल की नज़र मीडिया राइट्स के टेंडर जारी करने पर है. स्टार के साथ आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट 2022 में खत्म होगा और 2023 से नए मीडिया राइट्स जारी होंगे. ऐसे में उसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए KPMG कंपनी को हायर किया गया है जो इस पूरे प्रोसेस को करेगी.
गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में दो अन्य विषय अहमदाबाद टीम को लेकर अंतिम फैसला और आईपीएल 2022 के नए सीजन के लिए प्लान-बी का है. दरअसल, अहमदाबाद टीम को CVC ग्रुप ने खरीदा है जिसको लेकर कई बातें सामने आई थीं. बीसीसीआई ने एक कमेटी बनाई थी, उसी के आधार पर एक रिपोर्ट मिली है जिसपर गवर्निंग काउंसिल को फैसला लेना है.
वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भविष्य की तैयारियां की जा रही हैं. अगर फरवरी-मार्च-अप्रैल में कोरोना का असर बढ़ता है, तो आईपीएल के लिए बैक-अप प्लान क्या होगा इस पर भी चर्चा हो सकती है. पिछला आईपीएल भी आधा भारत, आधा यूएई में हुआ था. सौरव गांगुली, जय शाह ऐलान कर चुके हैं कि 2022 का आईपीएल भारत में होगा, लेकिन अब कोरोना का संकट बढ़ रहा है