वेलिंग्टन। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से मिली जीत पर खुशी जताते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस जीत को खिलाड़ियों के लगातार चार दिन के शानदार प्रदर्शन का परिणाम माना।
बता दें कि यह जीत न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत थी। विलियमसन ने कहा कि खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम 100वीं टेस्ट जीत हासिल करने में सफल रही।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बेहतरीन है और उसके खिलाफ जीत हासिल करना बड़ी बात है।
मैच में 9 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। साउदी ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम किया।’
वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि पिच शुरुआत में अच्छा काम कर रही थी और गेंदबाजों को मदद दे रही थी लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ इससे स्विंग खत्म होते होती जा रही थी।
साउदी ने कहा कि इस जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिला और इसी के साथ हम अगले टेस्ट मैच में उतरेंगे।
वेलिंग्टन टेस्ट में मिली जीत खिलाड़ियों के लगातार चार दिन के शानदार प्रदर्शन का परिणाम : विलियमसन
No Comments1 Min Read