काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने गुरुवार को भारतीय सरकार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘दोस्त! पड़ोसी और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के तौर पर अफगानिस्तान की लोकतांत्रिक प्रकिया में सहयोग करने के लिए शुक्रिया।’
उल्लेखनीय है कि सितम्बर में अफगानिस्तान में स्वतंत्र चुनाव हुए थे। इस दौरान बाधा डालने के लिए कई तालिबानी हमले किए गए, लेकिन तालिबानी अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए। सोमवार को आयोग ने अशरफ गनी की जीत का ऐलान किया। भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर गनी को बधाई दी और कहा कि अफगानिस्तान में नई सरकार और राजनीतिक नेताओं को राष्ट्रीय एकता की मजबूती के लिए काम करना होगा।