मापुटो (मोज़ाम्बिक)। दक्षिणी मोज़ाम्बिक के मापुटो प्रांत में रात एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना में एक मालवाहक ट्रक और एक बस शामिल थी।
राष्ट्रीय EN1 रोड पर मनहिका जिले के मलुआना प्रशासनिक चौकी पर हुई, जो राजधानी शहर मापुटो से लगभग 80 किलोमीटर दूर है।
दरअसल, बस चालक ने तेज गति से ट्रक को ओवरटेकिंग किया और इसी बीच वह अपने वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। जिसका परिणाम यह हुआ की ट्रक और उसमें टक्कर हो गई।
हादसे में दो साल के बच्चे समेत 31 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सड़क खून से लथपथ हो गई।