ताजिकिस्तान। पूर्वी ताजिकिस्तान में भूकंप में पांच लोगों की मौत हो गई है।
भूकंप 2:14 मिनट पर दोपहर के वक्त आया था। भूकंप की तीव्रता दुशांबे में 6.0 थी।
वहीं, भूकंप ने दो गांवों में 19 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने इस मामले पर एक आयोग बनाने का आदेश दिया है, जिसकी अध्यक्षता प्रधान मंत्री करते हैं। नुकसान का आकलन करने और राहत कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए देश के अधिकारी प्राकृतिक आपदा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।