बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि मकाउ और हांगकांग के आर्थिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मकाउ की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर गुरुवार को जिनपिंग ने यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार और देशवासी अपने हितों की रक्षा स्वयं करें।
उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन कर रहे हैं।