तुर्की और ग्रीस बॉर्डर पर आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 मापी गई है. भूकंप के बाद ग्रीस में सुनामी ने दस्तक दी है. भूकंप ने तुर्की में भारी तबाही मचाई है. इजमिर में कई जगह इमारतें गिर गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा कि दुर्भाग्य से, हमारे चार नागरिकों ने भूकंप में अपनी जान गंवा दी . तुर्की के तटीय शहर इजमिर में इमारतें गिर गई हैं. तुर्की मीडिया के मुताबिक, इजमिर के गवर्नर ने कहा कि 70 लोगों को बचाया गया है.
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने ट्विटर पर कहा कि अब तक, हमें छह ध्वस्त इमारतों के बारे में जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण बोर्नोवा और बेराकली शह में इमारतों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमें अगल-अलग शहरों में काम कर रही हैं.
वहीं, ग्रीक मीडिया के मुताबिक, भूकंप से समोस के पूर्वी ईजियन सागर द्वीप पर एक मिनी सुनामी का भी कारण बना. इमारतों को नुकसान पहुंचा है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ग्रीस के नोन कार्लोवसियन शहर के उत्तर-पूर्व में 14 किलोमीटर की दूरी पर था.