लंदन। भारतीय मूल के बैंकर पारस शाह को स्टाफ कैंटीन से सैंडविच चुराने की बड़ी भारी कीमत अदा करनी पड़ी। उन्हें खाना चुराने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया।
पारस का सालाना वेतन लगभग नौ करोड़ रुपये था। पारस सिटी बैंक के केनेरी व्हार्फ स्थित मुख्यालय में काम करते थे। वह बैंक के सबसे बड़े क्रेडिट ट्रेडर में शुमार थे। वे यूरोप के अलावा मध्य-पूर्व एशिया और अफ्रीका में ब्रांड की ट्रेडिंग करने वाले विभाग का नेतृत्व करते थे।
उन पर कई आरोप लगाकर कंपनी ने उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया है। उन पर आरोप है कि वह मुख्यालय से खाना चुराते हैं। हालांकि, यह अभी भी अस्पष्ट है कि उन्होंने कितने सैंडविच चुराए हैं। या किस अवधि के दौरान चोरी हुई।
एक वेबसाइट ने बताया है कि एक क्रेडिट ट्रेडर का औसत वेतन 183,740 यूरो होता है, लेकिन पारस ने उम्मीद से कहीं अधिक कमाई की है।
पारस की लिंक्डइन प्रोफाइल से पता लगता है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से 2010 में अर्थशास्त्र की डिग्री ली थी। 2017 में सिटी से जुड़ने से पहले उन्होंने एचएसबासी की फिक्सड इनकम ट्रेडिंग डिवीज़न स्कीम में सात साल तक काम किया।