तेहरान। एक ईरानी सांसद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने वाले को 30 लाख डॉलर (21.50 करोड़ रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सासंद अहमद हमजेह ने संसद में मौजूद सदस्यों से कहा कि केरमान प्रांत के लोगों की तरफ से मैं कहना चाहता हूं कि जो भी ट्रंप को मारेगा, उसे हम 30 लाख डॉलर का इनाम देंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि संसदीय चुनावों से करीब एक महीना पहले की कई इस इनामी पेशकश की रकम कौन देगा।
उल्लेखनीय है कि केरमान ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी का होमटाउन है। ईरान की सेना के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी तीन जनवरी को इराक में अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले में मारा गया था।