स्पेन| एक ओर जहां दुनियाभर में कोरोना के कहर से बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है, वही कई देशों में अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है| हालांकि, स्पेन में जैसे ही रात्रि के लॉकडाउन की समाप्ति की घोषणा की गई, लोग सड़कों पर उतर आए और जश्न मनाने लगे,साथ ही कपल एक दूसरे को किस करने लगे|
जानकारी के मुताबिक स्पेन में कोरोना महामारी से निपटने के लिए अक्टूबर से ही इमरजेंसी लगी थी| कई महीनों बाद लॉकडाउन खत्म होने की घोषणा के बाद लोग जश्न के मूड में आ गए और जमकर जश्न शुरू हो गया|
लेकिन, पुलिस ने उन लोगों को सेंट्रल स्क्वायर के बाहर करना पड़ा जो बिना मास्क लगाए ही नाच-गाना कर रहे थे| इतना ही नहीं पाबंदियों में छूट मिलने के बाद हजारों कपल बार्सिलोना के मुख्य चौराहों और समुद्र तटों पर जुट गए| मैड्रिड में, लोगों ने घंटों तक बिना मास्क लगाए सड़कों पर डांस किया|
इन सबके बीच इस जश्न की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई जिसमें एक कपल एक दूसरे को किस करते भी नजर आ रहा है|
बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्टी करने वालों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई हैं| वही, विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है कि महामारी को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है क्योंकि यह अभी समाप्त नहीं हुआ है| मैड्रिड के मेयर ने कहा कि स्वतंत्रता का यह मतलब नहीं कि सड़क पर शराब की पार्टी की जाए|
नए नियमों के अनुसार स्पेन के लोग अब एक-दूसरे प्रदेशों में यात्रा भी कर सकते हैं|