अफगानिस्तान : भूकंप आने से अफगानिस्तान में भयंकर तबाही मची है. सुबह-सुबह आए भूकंप में वहां 155 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. भूकंप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे. भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था.
भूकंप की अधिकमत तीव्रता अबतक तय नहीं हो पाई है. हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है. अफगानिस्तान में आया भूकंप इससे कुछ ही कम तीव्रता वाला था.