लंदन। हिन्दुओं के त्योहार दीपावली के मद्देनजर ब्रिटेन के रॉयल मिंट ने इस साल गोल्ड बार लांच किया है। इसमें हिन्दू देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर है।
इस गोल्ड बार का वजन 20 ग्राम है। इसे ग्राहकों को विशेष रूप से हिना (मेहंदी) की पैटर्न की डिजाइन में पेश जाएगा। इसकी कीमत 1 लाख रुपये होगी। रॉयल मिंट की वेबसाइट पर यह गोल्ड बार उपल्बध होगा। दिवाली पर इस गोल्ड बार को स्वामी नारायण मंदिर में रखा जाएगा।
रॉयल मिंट का डायरेक्टर एंड्रियू डिकी ने बताया कि दिवाली के त्योहार के दैरान सोना एक पारंपरिक और शुभ उपहार माना जाता है। हम ऐसा उत्पाद विकसित करना चाहते थे जिसमें सुंदरता और परंपरा दोनों शामिल हों और आधुनिकता भी हो। गोल्ड बार में देवी लक्ष्मी कमल पर खड़ी हैं। उनके हाथों में कमल है। पैकेजिंग में ओम का चिह्न अंकित किया गया है।