नई दिल्ली। एक शख्स की स्कूल में टीचर की नौकरी (Teacher Job) लग गई. शुरुआती दिनों में तो वह स्कूल पढ़ाने जाता, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए. हद तो तब हो गई जब उसने तीन साल की नौकरी में 769 दिन केवल छुट्टी में ही बिता दिए. ऐसे में सवाल उठा कि आखिर इतने दिन से वह क्या करता रहा. जांच में जो बात सामने आई, उसे जानकर लोग हैरान रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला..
दरअसल, इटली के Sicily में 47 वर्षीय स्कूल टीचर ने तीन साल की नौकरी में 769 दिनों की छुट्टी ली. ज्यादातर समय उसने अपने बीमार होने का दावा करते हुए छुट्टी के लिए अप्लाई किया था.
न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर ने 459 दिनों की बीमारी की छुट्टी और 310 दिनों की पेरेंटल लीव ली. टीचर ने स्कूल में बताया कि उसे एक छोटे बच्चे की देखभाल कनी है. हालांकि, उसकी ये सारी बहानेबाजी उस वक्त पकड़ी गई जब स्कूल ने उससे मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग की.
बार-बार मेडिकल रिपोर्ट न देने पर स्कूल ने टीचर की शिकायत पुलिस में कर दी. पुलिस ने जांच में पता लगाया कि बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर गया टीचर दूसरी नौकरी कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दो साल से टीचर दूसरी कंपनियों में नौकरी कर लाखों रुपये कमा चुका है. साथ ही स्कूल की सैलरी भी वह ले रहा था. पुलिस ने उसकी गतिविधियों की सावधानीपूर्वक जांच करके, उसके मोटरवे टोल और होटल बुकिंग का पता लगाकर उसके धोखे का पता लगाया. फिलहाल मामला कोर्ट में पहुंच गया और उसकी टीचर की सैलरी और दूसरी कंपनियों से कमाई रकम भी जब्त की जा सकती है.