पाकुड़। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दो गांवों में दो अलग-अलग घटनाओं में दो आदिवासी महिलाओं की हत्या कर दी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह नौ बजे के करीब थाना क्षेत्र के सांवलापुर की फूल मुरमू (65) की गांव से बाहर गाय चराते वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका के पुत्र सावना किस्कू मेरे गोतिया के चाचा सोम किस्कू ने मेरी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। साथ ही उसने बताया कि घटना के बाद से सोम किस्कू सपरिवार फरार हो गया है।
उधर, थाना क्षेत्र के के ही बाहाबंदेला गाँव की चुमकाई मुरमू(40)की हत्या उसके दामाद लुथु हांसदा ने लोहे के राॅड से वार कर फरार हो गया है। बकौल मृतका चुमकाई के पुत्र जीतू सोरेन सोमवार को लुथु ने दिन के दो बजे के बाद माँ की हत्या उस वक्त की जब मेरी माँ व बहन अगस्ता सोरेन खेत में धान काट रही थीं। उस वक्त हमलोग लिट्टीपाड़ा के साप्ताहिक हाट गए हुए थे। जीतू ने बताया कि कोई डेढ़ महीने पूर्व उसकी बहन की शादी सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र(गोड्डा) के डमरूतिलय गांव के लुथु से हुई थी। पिछले एक सप्ताह से दोनों हमारे यहां ही रह रहे थे। उसने बताया कि लुथु का मोबाइल फोन कहीं खो गया था। वह नया मोबाइल फोन खरीदने के लिए मां पर पैसे देने की जिद कर रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच बीते दो दिनों से काफी कहा सुनी भी हो रही थी। सोमवार भी वह खेत पर जा धमका और मां को पैसे देने का दबाव दबाव देने लगा। मां के मना करने पर वह भड़क गया और मौके पर रखे लोहे के बसुले से माँ के सिर पर वार कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लुथु फरार हो गया। देर शाम हाट से लौटने के बाद हमें घटना की जानकारी मिली, तो आज पुलिस में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।