बरही। बरही-धनबाद रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजयूमो की एक बैठक बरही पश्चमी मंडल अध्यक्ष पंकज केशरी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी 12 जनवरी को हज़ारीबाग के अटल भवन में होने वाले युवा समेलन सह विवेकानन्द जयंती समारोह में बरही विधानसभा की अहम भूमिका रहे, इसे लेकर चर्चा की गई। इसी के मद्देनज़र पंचायत वार प्रभारी बनाया गया, जिसमें बरही पूर्वी से वीरेंद्र रविदास, बरही पश्चमी से सोनू केशरी, पिंटू ठाकुर, धमना से अनुज यादव, मलकोको से मुकेश कुमार, अरविंद यादव, खोड़ाहर से गुलेन्द्र यादव, करसो से सचिन यादव, पंचमाधव से दीपक कुमार, करियातपुर से रितेश केशरी, हरला से विनोद यादव, रानीचुनवां से मुन्ना यादव,डपोक से इंद्रदेव यादव, धनवार से दिनेश यादव व अजय कुशवाहा, गुड़ियों विजैया से सुनील यादव, कोलुहाकल्ला से रवि यादव, भंडारों से दिलीप यादव, दुलमाहा से संजय यादव व बालेश्वर यादव, गोरियकर्मा से रवि यादव, केदारुत से रंजन यादव, कोनरा से आकाश जयसवाल, बरसोत से शिवकुमार यादव व सुधाकर यादव बनाये गए।
बैठक में बरही के पूर्व विधायक व भाजपा नेता मनोज कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, युवा नेता अजय दुबे, रंजीत चन्द्रवंशी, बालेश्वर यादव, राजकुमार केशरी
युवा नेता मुन्ना यादव, बिनोद यादव, संतोष यादव, किशोरी सिंह,आकाश राज ,अमित सिंह उर्फ छोटू, मनितोष कुमार, गुलेन्द्र यादव, राजकुमार केशरी, विक्की सिंह, राजेश यादव, विनय यादव, गौतम यादव, इंद्रदेव यादव ,धर्मेंद्र सिंह, बालेश्वर यादव, अजय कुमार, वीरेन्द्र कुमार रवि, सिकन्दर कुमार यादव,सुरेश यादव, मुकेश कुमार, विनोद साव, सतीश केशरी, बंटी कुमार राणा, नीरज कुमार, इमरान खान, मोनू कुमार, बबलू कुमार, मुकेश केशरी, रोहित कुमार, अमित कुमार सिंह, शिव शंकर प्रसाद, विक्रम पांडेय, संतोष कुमार,अरविंद कुमार, सोनू केशरवानी, आलोक कुमार, दिनेश कुमार यादव, दीपक कुमार, अजय आनंद, राजू यादव, विनय कुमार, संदीप कुमार सिंह, राकेश कुमार, मनीष कुमार, चार्ली सिंह, पवन कुमार यादव, अंशु सिंह, बदल सिंह, आकाश ठाकुर, नीकु केशरी, डब्लू सिंह, विवेक सिंह, मनोज कुमार यादव, अमितेश पांडेय, गौरव कुमार, सिक्की कुमार, ज्योति यादव, राजा आज़ाद सिंह, संतोष यादव, रोहित यादव सहित कई अन्य मौजूद थे। संचालन भाजयुमो बरही प्रभारी शिवम आनंद ने किया।
Previous Articleईचाक में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
Next Article राणा समाज ने मिलन समारोह व वनभोज का किया आयोजन