उतराखंड| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंदिरों में पोस्टर लगे मिले थे जिनपे लिखा था कि मंदिर में गैर हिंदुओं का आना वर्जित है| मंदिरों में मिले इन पोस्टर्स को लेकर विवाद हुआ और पुलिस इस बात पर बयान देने से खुद को बचा रही थी और वही दूसरे दिन पुलिस हरकत में आई और सारे पोस्टर्स हटा दिए|
दरअसल हिंदू युवा वाहिनी की ओर से धर्म की रक्षा करने की बात कहकर यह पोस्टर्स लगाए गए थे और उनका कहना था की गैर हिंदू उनके धार्मिक स्थान में क्यों आएंगे, उनका वहां क्या काम? और साथ ही यह चेतावनी भी दी की अगर कोई गैर हिंदू मंदिरों में पकड़ा गया तो उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया जाएगा|
हालांकि हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का दिया हुआ यह बयान उन्ही पर उल्टा पड़ गया जब पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया| एक ओर जहां पुलिस बयान देने से डर रही थी वही मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाई करने का फैसला लिया|