हजारीबाग| एक बार फिर हजारीबाग सादर अस्पताल से लापरवाही की खबर सामने आई है जहां आईसीयू में भर्ती एक मरीज की लाश शौचालय के सामने पड़ी मिली| लाश को करीब 4 घंटे तक ऐसे ही जमीन पर छोड़ दिया गया था| वही मरीज की इस तरह मौत से परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया|
जानकारी के मुताबिक मंडई निवासी मिनहाज अली मलेरिया टाइफाइड का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था जहां करोना जांच में वह करोना पॉजिटिव निकला| इसके बाद डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया| बता दे की हॉस्पिटल का कोई कर्मचारी वहाँ मौजूद नहीं था जिसके वजह से मरीज खुद उठकर शौचालय की तरफ बढ़ा लेकिन 12:00 बजे दिन में वह शौचालय के सामने फर्श पर गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई| शौचालय के सामने पड़ी लाश की वजह से अस्पताल की ओर से वहाँ किसी को जाने की अनुमति नहीं थी|
वही जब मृतक के घर वाले अस्पताल पहुंचे तो दूसरे मरीजों से मृतक के मरने की खबर मिली| खबर मिलते ही उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया| इसके बाद मौके पर पहुंचे उपायुक्त महोदय ने इस बात का जायजा लिया और दोषियों पर कार्यवाही कर कड़ी सजा देने की बात कही|