बिहार| बिहार में भी कोरोना वायरस लोगों को डराने का काम कर रहा है| वही बीते 24 घंटों में बिहार में 4 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ा दिए हैं।
वही कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मेरी बात मणि जाती तो ये दिन देखना नहीं पड़ता| यह सरकार एकदम निकम्मी नाकारा लोगों से अभिशप्त है|
तेजस्वी यादव ने ट्वीट पर सरकार की आलोचनाएं की-
बिहार में एक साल पहले भी मरीज़ अस्पताल में बेड, ऑक्सिजन, टेस्ट और इलाज़ के लिए दर-बदर धक्के खा रहे थे और आज भी स्थिति यथावत है। लोक स्वास्थ्य/जन कल्याण नीतीश सरकार की प्राथमिकताओं में आज तक नहीं रहा वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2021