आगरा। आपको ज्ञात होगा कि कोरोना वायरस महामारी जब अपने चरम पर थी, उस वक्त उत्तर प्रदेश के आगरा से एक फोटो खूब वायरल हुई थी.
उस फोटो में एक महिला अपने पति की जान बचाने की कोशिश कर रही थी. उसने पति को मुंह से सांस दिया था। बेड न मिलने के कारण पति की कोरोना से तबीयत बिगड़ती गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगा।
अंत में पत्नी ने पति की जान बचाने के लिए उसे सीपीआर दिया, पर अफसोस की फिर भी शख्स की जान नहीं बच सकी। सभी लोगों ने महिला के इस व्यवहार की तारीफ की थी लेकिन आज तक किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं की कि वह महिला कौन थी और पति की मौत के बाद उसका क्या हुआ?
आपको बता दें कि पीड़िता का नाम रेनू सिंघल है. वह आगरा की आवास विकास कॉलोनी में 2,500 रुपये के एक किराए के कमरे में रहती हैं. उनकी 16 साल की एक बेटी है जो क्लास 10 में पढ़ती है. महिला के पति पेठा बेचने का काम करते थे. घर में कमाने वाले अकेले वही थे. महिला ने बताया कि जीविका के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. लॉकडाउन की वजह से उसे भी नौकरी नहीं मिल पाई. उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.
इस बीच आगरा के डीएम प्रभु एन. सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाएगी.