नई दिल्ली। देशभर में कोरोना धीरे धीरे पैर पसार रहा है।
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य व केंद्र सरकार के माथे चिंता की लकीरे फिर से आने लगी है. अब केरल में आज से दो दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच राज्य में 31 जुलाई व 1 अगस्त को कम्पलीट लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.
बता दें, कि लगातार चौथे दिन यानि की 30 अगस्त तक दक्षिण भारत में कोरोना के मामले 20 हजार के अधिक आये है. सबसे ज्यादा चिंतनीय बात यह है कि इन मामलों में 50 फीसदी से अधिक मामले केरल राज्य से आ रहे है. इस वजह से पूरे राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया.