राजस्थान। राजस्थान के धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके के गांव नगला में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक 28 साल की विवाहिता महिला का शव बाजरे के खेत में 15 फीट ऊंचे नीम के पेड़ से लटका मिला. शव को ऐसा लटका देख ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इस मामले की सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि मृतक महिला 9 माह की गर्भवती थी.
पेड़ से लटका मिला महिला का शव
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार एवं कौलारी थाना एसएचओ नरेश पोषवाल ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. शुरुआती जांच में लग रहा है कि पहले महिला की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि मृतक महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी. उसने दूसरी शादी हरीश चंद्र कुशवाहा के साथ दो साल पहले कोर्ट में की थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी में झगड़ा चल रहा था. वहीं इस मामले पर पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सिंह का कहना है कि कौलारी थाना के बाला का नगला गांव में एक महिला राधा की डेडबॉडी पेड़ से लटकी हुई मिली थी. सूचना पर भरतपुर से डॉग स्कॉयड और एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए. पोस्टमार्मट रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.