राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम नलखेड़ा में रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने खिलचीपुर निवासी व्यक्ति पर पैसे लेकर उसकी सौदेबाजी करने साथ ही बंधक बनाकर उसके साथ गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया के अनुसार ग्राम नलखेड़ा निवासी 26 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज की, दो माह पहले ग्राम हालाहेड़ी थाना खिलचीपुर निवासी रामगोपाल पुत्र नाथूलाल दांगी और जगदीश पुत्र गिरधारीलाल दांगी कुएं से उसे बहला-फुसलाकर बोलेरो वाहन में बैठाकर ले गए। आरोपित रामगोपाल ने कुआंखेड़ा में बंधक बनाकर गलत काम किया साथ ही अन्यत्र स्थानों पर ले जाकर खोटा काम किया। पीड़ित के द्वारा विरोध करने पर रामगोपाल ने बताया कि रमेश पुत्र रामनारायण दांगी निवासी गाड़ाहेड़ा को चार लाख रुपए देकर उसे खरीदा है। आरोपितों के चंगुल से निकलकर महिला ने थाना पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 366ए, 376(2)(एन), 370, 344 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।
Previous Articleव्यवसायी ने स्वयं को गोली मार आत्महत्या की, जानें वजह
Next Article प्रसिद्ध टीवी कलाकार ड्रग सहित गिरफ्तार