आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ अब हांगकांग में रिलीज होगी। यह आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर स्थानीय दर्शकों के फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘ड्रीमगर्ल’ हांगकांग में रिलीज के लिए तैयार है। जी स्टूडियो इंटरनेशनल द्वारा फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
‘ड्रीम गर्ल’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ‘ड्रीम गर्ल’ का म्यूजिक मीत ब्रोस ने दिया है। ‘ड्रीम गर्ल’ 13 सितंबर को भारत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुसरत भरुचा, अन्नू कपूर, मंजोत सिंह और विजय राज भी मुख्य किरदारों में नजर हैं। फिल्म ने 139 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो लड़कियों की तरह बात करता है, उनकी तरह साड़ियां पहनता है। इससे पहले आयुष्मान ने बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल 15 जैसी हिट फिल्में दी हैं। हाल में आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ रिलीज हुई है।