रांची। संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, तुपुदाना, रांची की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर लेखन प्रतियोगिता एवं स्वरचित कविता पाठ का आयोजन किया गया।
लेखन प्रतियोगिता का विषय था- हिंदी का उपयोग एवं प्रसार।
एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपनी रचना में हिंदी भाषा को भारतीय संस्कृति का वाहक बताया। हिंदी के विकास के अनुकूल वातावरण बनाने,जन-जन में हिंदी के प्रति अनुराग उत्पन्न करने एवं जागरूकता लाने की बात कही।
हिंदी कविता पाठ में प्रथम स्थान अनिशा लकड़ा, द्वितीय स्थान निधि लिंडा को दिया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सालगे के मार्डी, द्वितीय स्थान एभा पूनम कुजुर, तृतीय स्थान नीलिमा होरो, एवं सांत्वना पुरस्कार के रुप में स्नेहलता,दयादीप, नेहा, रुखसार अहमद एवं मिनीसुजाता को दिया गया।
संस्थान की निदेशिका डॉ रश्मि ने कहा कि आधुनिक समय में हिंदी के अधिक से अधिक उपयोग एवं प्रचार-प्रसार की परम आवश्यकता है।