रांची। पारा शिक्षकों को लेकर शिक्षा मंत्री के तरफ से बड़ा बयान सामने आ रहा है। दरअसल कल यानि मंगलवार को शिक्षा विभाग नियमावली का प्रारूप शिक्षा मंत्री को सौंप देंगे।
वहीं आज मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा है कि संघ के नेताओं की सहमति के बाद ही नियमावली को कैबिनेट में भेजा जाएगा। अगर संघ को कहीं लगता है कि बिहार की किसी नियमावली को छोड़ा गया है तो उसे उसी समय जोड़ा जाएगा।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
उन्होंने आगे कहा कि पारा शिक्षकों के संघ के नेताओं का मांग था कि पारा शिक्षकों के वेतनमान को तत्काल बढ़ाया जाए। लेकिन शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है कि हमारी सबसे विशेष नजर नियमावली पर रहेगी की यह जल्द से जल्द बनकर लागू हो जाए। उसके बाद फिर ये छोटी समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा। उनका मानना है कि हम पहले पारा शिक्षकों की बड़ी समस्याओं को हल करेंगे। वह चाहते है कि उनके रहते नियमावली बने और पारा शिक्षकों को उससे बड़ा लाभ मिले।
मीडिया से पूछे जानें पर की पारा शिक्षक संतुष्ट हैं या नहीं इसपर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हम निवेदन करेंगे की हमने बरसों पुरानी मांग को पूरा किया है तो वह हमसे संतुष्ट रहें। अब पारा शिक्षक और संघ ही बताएगी की वह हमसे खुश है या नहीं।
नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार और संघ की आपसी सहमति के बाद सालों से लटकी नियमावली अब कुछ ही दिनों में लागू हो जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक संघ अगर रांची नहीं आ पाएंगे तो हम नियमावली को घर पहुंचा देंगे।