खूँटी (स्वदेश टुडे)। आज झारखंड के नगर विकास सुड्डा के असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष कुमार ने खूंटी का दौरा किया। इस दौरान झारखंड नगर विकास सुडा के असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष कुमार के द्वारा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 नामकोम जंगल के पास बन रहे डंपिंग गार्ड का निरीक्षण खूँटी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश के अगुआई में किया। साथ ही, असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष कुमार ने जल्द से जल्द डंपिंग गार्ड को तैयार करने की आदेश दिया। इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय में बैठक के दौरान पूरे नगर पंचायत खूंटी को साफ सफाई अभियान वाटर सप्लाई, होल्डिंग टैक्स रिवेन्यू जितने भी पेंडिंग पड़े आवास नक्शा को पारित करने की और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने भी लागू है जल्द से जल्द उन लोगों को घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराने के आदेश दिये इसी क्रम में एसबीएम के टीम को खूँटी में हर गली हर वार्ड में साफ सफाई हो नाली में डीडीटी का छिड़काव ब्लीचिंग का छिड़काव और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की आदेश दिया गया ताकि खूंटी नगर के नागरिक कई बीमारी से बचे रहें और नगर पंचायत खूंटी स्वच्छ और सुंदर रहे।