बरकट्ठा। बेड़ोंकला पंचायत अंतर्गत तीन गाँव आते है जिसमें चांदगढ़, केंदुआ वन,और बेड़ों कला। बेडोकला पंचायत में महिला सीट आरक्षित है।इस पंचायत में घनी आबादी है और कुल 17 वार्ड हैं। इस पंचायत में लगभग 5000 मतदाता हैं। वही भावी मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा कि आज तक बेडोकलि पंचायत के ही जनप्रतिनिधी को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, लेकिन फिर भी बेड़ोंकला पंचायत निवासी आज भी मूल- भूत विकास से वंचित रह गये है । इसका मूल कारण प्रतिनिधि केवल अपना विकास में लगे रह गये और अपने परिवार तक ही सिमित रह गये और जिसका खामियाजा इस पंचायत निवासी को झेलना पड़ रहा है। आज अगर हम बात करे बेडोकला पंचायत का तो पुरे बरकट्ठा प्रखंड में इस पंचायत का विकास का दर सबसे कम है, यहाँ किसी भी क्षेत्र में जनताहित के लिये काम नही किया गया है जैसे शिक्षा,रोड,नाली,पानी,वृद्धा पेशंन, विधवा पेशंन,राशन कार्ड , प्रधानमंत्री अवास,शौचलाय निर्माण आदि ।अगर जनता इस बार मुझे सेवा करने का अवसर देती है तो मै कपका पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रुप में विकसित करने का काम करुँगी। जनहित से जुड़े सभी मामले को जैसे वृद्धा पेंशन हो,विधवा पेंशन हो,प्रधानमंत्री अवास हो,राशन कार्ड हो,आयुष्मान कार्ड हो आदि कार्य को पंचायत स्तर से ही समाधान करने का प्रयास करुँगी |
Edible Oil Price: केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्रा, खाद्य तेल की कीमतों पर लगाए लगाम
Trending News: स्मार्टफोन खरीदने के लिए 17 वर्षीय नाबालिग ने अपनी पत्नी को बेचा
अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मुल-भूत सुविधाओं कैसे पहूँचे इसके लिये सतत पर्यतनशील रहूँगी | इस पंचायत का एक भी जनता को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाने दूँगी साथ ही प्रत्येक गरीब परिवारों तक सरकारी लाभ पहूँचाने का काम करुँगी। पंचायत में सड़क, शिक्षा,स्वास्थय,स्वच्छ पेयजल आपूर्ति घर-घर तक पहूँचने का काम करुँगी |