नई दिल्ली। पेट्रोल (Petrol) के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है. भारत के कई शहरों में अभी भी पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है. भारत ही नहीं, तमाम देशों में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. दुनियाभर में पेट्रोल (गैसोलीन) की औसत कीमत 91 रुपये (भारतीय करेंसी) प्रति लीटर है.
लेकिन इन सबके बीच कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां अभी भी एक लीटर पेट्रोल एक लीटर पानी से सस्ता है. भारत में बोतलबंद पानी औसतन 20 रुपये लीटर है. लेकिन कई देशों में पेट्रोल 20 रुपये लीटर से भी सस्ता है. आज हम आपको 5 ऐसे देशों का नाम बताने वाले हैं, जहां पेट्रोल 25 रुपये लीटर से भी कम भाव में बिक रहा है.
अमेरिका का पड़ोसी देश वेनेजुएला (Venezuela) इन दिनों अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. इस देश में कच्चे तेल (Crude Oil) का विशाल भंडार है. लेकिन यहां महंगाई भी चरम पर है. Globalpetrolprices.com के मुताबिक वेनेजुएला में पेट्रोल (गैसोलिन) 2 रुपये लीटर से भी कम (1.88 रुपये/लीटर) में बिक रहा है.
वेनेजुएला (Venezuela) की तरह ही ईरान (Iran) में कच्चे तेल का बड़ा भंडार है. ईरान से कच्चा तेल खरीदारों में भारत भी एक रहा है. फिलहाल ईरान में एक लीटर पेट्रोल भारतीय रुपये में (3.86 रुपये लीटर) बिक रहा है. अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते ईरान खुले बाजार में कच्चा तेल की बिक्री नहीं कर पा रहा है.
इन देशों में पेट्रोल का विशाल भंडार
इसके अलावा सीरिया में एक लीटर पेट्रोल 16 रुपये में बिक रहा है. सीरिया की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. पिछले करीब एक दशक से यह देश आंतरिक कलह की वजह से पिछड़ रहा है. वहीं अंगोला (Angola) में एक लीटर पेट्रोल 21.37 रुपये में बिक रहा है.
भारतीय रुपये के हिसाब से नाइजीरिया (Algeria) में एक लीटर पेट्रोल 24.88 रुपये में बिक रहा है. वहीं कुवैत में 26 रुपये लीटर पेट्रोल