नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक फिर टेस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिग में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़कर बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है।
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार आया। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाने वाले स्टीव स्मिथ अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट 928 अंकों के साथ नंबर-1 पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर स्मिथ 923 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 877 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा 791 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं।
एडिलेड टेस्ट में 335 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 12 अंकों के फायदे के साथ पांचवें स्थान (रेटिंग 764) पर पहुंच गए हैं। अजिंक्य रहाणे एक अंक के घाटे के साथ छठे स्थान पर हैं, उनकी अब रेटिंग 759 है। जबकि हेमिल्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट (रेटिंग 752) चार स्थान के फायदे के साथ 7वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को छह स्थानों का फायदा हुआ है और वह 731 अंकों के साथ 8वें स्थान पर आ गए हैं।
अगर गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 900 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 839 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रिका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 830 अंकों के साथ हैं। न्यूजीलैंड के नील वैगनर 814 अंकों के साथ चौथे तथा 794 अंकों के साथ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह हैं।
वहीं ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 473 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 406 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर 381 अंकों के साथ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, चौथे स्थान पर 315 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर तथा भारत के रविनचंद्र अश्विन 308 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।