नई दिल्ली। कम बजट में आपको ब्रांडेड स्मार्टफोन चाहिए तो अभी बहुत अच्छा मौका है। ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ऐप्पल, सैमसंग, गूगल और रेडमी जैसे ब्रांडों के रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन सेल कर रही है। कंपनी का कहना है कि इन रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स को प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने से पहले अनेकों तरह के क्वालिटी चेक से गुजरना पड़ता है।
BIG NEWS: एक जुलाई से झारखंड में प्लास्टिक का इस्तेमाल बैन, पकड़े जानें पर होगी ये मुसीबत
फ्लिपकार्ट दावा कर रही है कि रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन बेहतर तरीके से काम करती है। रिफर्बिश्ड गोल्ड 64GB फॉर्मेट में मात्र 10,899 रुपये में उपलब्ध है। इसमें टचआईडी के साथ 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले भी है। iPhone 6s में 12MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी है।
IPhone 6s में इसके साथ जाने के लिए A9 चिपसेट है। 16GB iPhone 6s फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में बिक रहा है। सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। आईफोन 6 मॉडल भी रिफर्बिश्ड मोड में उपलब्ध हैं।
आईफोन 7 फ्लिपकार्ट पर 14,529 रुपये में उपलब्ध है। इसमें iPhone 8 के समान कैमरे और स्क्रीन का आकार है लेकिन इसमें A10 फ्यूजन प्रोसेसर है।
वहीं Google Pixel 3 XL 64GB रैम के साथ 13,999 रुपये में उपलब्ध है। Pixel 3 XL में 6.3 इंच का QHD+ डिस्प्ले और 12.2MP का रियर कैमरा है। इसमें डुअल 8MP सेल्फी लेंस है। फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर द्वारा संचालित 3,430mAh की बैटरी पर चलता है।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम