लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी निर्देश का असर गोरखपुर के मंदिरों में भी नजर आ रहा है। गोरखपुर में नाथ संप्रदाय के सिद्धपीठ गोरक्षनाथ मंदिर परिसर, श्रीमानसरोवर मंदिर परिसर और श्री मंगला देवी मंदिर परिसर के लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई है। अब मंदिर परिसर के बाहर आवाज नहीं जाएगी। गुरुवार से ही इन मंदिरों में व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसी तरह मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि से भी लाउडस्पीकर को हटा लिया गया है।