मुम्बई। सात बार की ओलंपिक पदक विजेता और नौ बार की विश्व चैम्पियन अमेरिकी जिमनास्ट शेनॉन मिलर को वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल टाटा मुम्बई मैराथन 2020 का इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसेडर बनाया गया है। इस मैराथन का आयोजन 19 जनवरी को होगा। इवेंट के आयोजक प्रोकैम इंटरनेशनल ने शुक्रवार को उक्त घोषणा की।
बता दें कि मिलर ने 1992 ओलंपिक में दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे। मिलर ने अपने करियर में 59 इंटरनेशनल और 49 नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। 1996 में अटलांटा ओलंपिक में मिलर ने बैलेंस बीम में स्वर्ण पदक जीता था। ऐसा करने वाली वह पहली अमेरिकी एथलीट बनी थीं। इसके अलावा वह यूएस ओलंपिक हाल ऑफ फेम में दो बार शामिल की जाने वाली एकमात्र महिला एथलीट हैं। उन्हें 2006 में व्यक्तिगत तौर पर और 2008 में टीम के सदस्य के तौर पर हाल ऑफ फेम में जगह मिली है।
मिलर ने भारत आने को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, टाटा मुम्बई मैराथन का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं 50 हजार लोगों को एक साथ दौड़ते हुए देखने के लिए बेताब हू्ं। मैं रेस डे के लिए सभी धावकों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।