नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर संसद के दोनों सदनों में बयान दिया। लोकसभा में अपना बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जापान, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए पहले से ही कदम उठाना शुरू कर चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की रैंडम आरटी-पीसीआर सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है। केन्द्र सरकार महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रही है। डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि क्रिसमस और नए साल के मौसम के मद्देनजर, राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे एहतियाती खुराक के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना, सैनिटाइज़र का उपयोग करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार वैश्विक कोरोना की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रही हैं। कोरोना के नए प्रकार की समय पर पहचान करने के लिए राज्यों को जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाने की सलाह दी गई है। लोकसभा में डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है। केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। देश में अब तक 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। चीन के साथ दूसरे देशों में बढ़ते कोरोना मामलों और इससे होने वाली मौतों पर नजर रखी जा रही है।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी कदम उठा रही सरकार: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
No Comments2 Mins Read
Previous Articleसहारा इंडिया का मामला विधानसभा में उठा
Next Article 10 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार