लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसला गांव से पुलिस ने 10 लाख के भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझु को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लेवी के रूप में वसूले गए 53 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक दस्ता जोनल कमांडर रविंद्र गंझु के नेतृत्व में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मडमा गांव के निकट देखा गया है। सूचना के बाद इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसी दौरान पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव के पास से मुनेश्वर गंझू को पकड़ा। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर है। वह चंदवा थाना क्षेत्र के मडमा गांव का रहने वाला है।
एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को पत्रकाल वार्ता में बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर मुनेश्वर पर लातेहार और लोहरदगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 78 से अधिक नामजद प्राथमिकी दर्ज है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली से पुलिस को कई अहम सूचना प्राप्त हुई है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
उल्लेखनीय है कि मुनेश्वर गंझू ने दो अक्टूबर को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के क्रशर प्लांट, 21 अक्टूबर को चंदवा चंदवा थाना क्षेत्र के मालहन में केईसी इंटरनेशनल साईट पर, 22 नवम्बर को डगडगी रेलवे पुल निर्माण कार्य क्षेत्र में आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। साथ ही कई लोग घायल हुए थे। बताया जाता है कि मुनेश्वर खूंखार नक्सली रवींद्र गंझू का दाहिना हाथ है।