नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में घर-घर जाकर लोगों से पार्टी उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
गृहमंत्री शाह दिल्ली ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के ओल्ड मेहराम नगर में पार्टी के महाजनसंपर्कअभियान के तहत जनसंपर्क किया और पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। इस अभियान की खास बात यह है कि अमित शाह और जेपी नड्डा डोर टू डोर यानी घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। इस दौरान शाह वहां मौजूद जनता के बीच जाकर एक-एक व्यक्ति को पर्चा दे रहे हैं।
भाजपा ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से शिखा राय को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि दिल्ली कैंट क्षेत्र से मनीष सिंह को पार्टी का टिकट दिया है।
जनसंपर्क के बाद शाह ने लगातार दो ट्वीट किये। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “महा-जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आज दिल्ली के मेहराम नगर गांव में घर-घर जाकर जनता से संपर्क किया। मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ शहर एवं गांव में बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा में समर्पित है।”
शाह ने दूसरी ट्वीट में लिखा, “मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास और प्रगति में एक अभूतपूर्व छलांग लगाई है। अब दिल्ली को विश्व की सबसे अच्छी राजधानी बनाने की बारी है, जो सिर्फ और सिर्फ मजबूत इरादों वाली भाजपा सरकार ही कर सकती है।”
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के पीतमपुरा में जनसंपर्क किया और भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता के लिए वोट मांगा। उसके बाद उन्होंने मॉडल टाउन क्षेत्र से उम्मीदवार कपिल मिश्रा के लिए जनसंपर्क किया।
डॉ. हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज पूरे दिल्ली में हमारे एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंर्पक कर रहे हैं। इससे भाजपा को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बार के चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय है और हम तीनों जगह केंद्र, राज्य और एमसीडी में मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काफी महेनत से काम करेंगे।