Giridih : सोशल मीडिया पर सुंदर लड़कियों की फर्जी फोटो पोस्ट कर और ऑनलाइन से*क्स का ऑफर देकर युवाओं को फंसाने के इल्जाम में सात संदेही लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 मोबाइल, 19 फर्जी सिम कार्ड और चार अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। साइबर पुलिस ने सभी को बगोदर थाना इलाके के उपरबागी के अटकाडीह गांव से दबोचा गया है। इस बात का खुलासा आज गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने किया।
SP ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि वे लोग सोशल मीडिया पर पहले सुंदर लड़कियों की फर्जी फोटो पोस्ट करते। फिर उस फोटो को लाइक और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वालों से उनका कॉन्टेक्ट नंबर मांगा जाता। जो लोग उनके झांसे में फंस जाते उन्हें वीडियो कॉल करने वाली लड़कियों के सामने न्यूड हो कर ऑनलाइन से*क्स करने का ऑफर दिया जाता। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल शुरू हो कर दिया जाता है। गिरफ्तार लोगों के नाम दीपू प्रसाद, पप्पू प्रसाद, सतीश कुमार, आतिश कुमार, विक्रम मंडल, रितेश मंडल और अनुराग कुमार बताये गये हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : सूरज और सौरव नहीं धराते तो कर जाते बड़ा कांड