Ranchi : इनकम टैक्स रेड के बाद आज पहली बार दौलतमंद सांसद धीरज साहू मीडिया के सामने आये। उन्होंने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके ठिकानों से मिले कैश को काला धन कहने के मामले में सांसद धीरज साहू ने कहा ”मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का है… आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए चाहे वह ‘काला धन’ हो या ‘सफेद धन’। मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं। इसका जवाब मेरे परिवार के सदस्य देंगे… मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।”
#WATCH दिल्ली | I-T छापे और उनसे जुड़े परिसरों से सैकड़ों करोड़ रुपये नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई।
नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा, ”मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का… pic.twitter.com/vhJCF8OoWU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
इसे भी पढ़ें : रांची में फिर 36 टेम्पू और 50 ई-रिक्शा जब्त