रामगढ़। लगातार हवाओं में जहर घोल रहे हार्डकोक फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीसी संदीप सिंह को दिया है। शुक्रवार की दोपहर हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर रामगढ़ डीसी को यह आदेश दिया कि भरेचनगर सांडी में सड़क किनारे स्थापित हार्डकोर फैक्ट्रियों से लगातार प्रदूषण फैल रहा है। फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धूवें यहां रह रहे आवासीय कॉलोनी में लोगों को बीमार कर रहे हैं। इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए हर्ड कोक फैक्ट्रियों की जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। दरअसल ये पूरा मामला पिछले 21 जनवरी से चल रहा है। 21 जनवरी को शाम 7 बजे भरेचनगर निवासी शशि भूषण पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित रामगढ़ डीसी को ट्वीट किया था और कहा था कि भरेचनगर में कोयले और स्पंज आयरन की फैक्ट्रियां लगातार प्रदूषण फैला रही हैं।
इसकी वजह से आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। यह प्रदूषण आवासीय क्षेत्र में काफी फैल गया है। इस ट्वीट के साथ शशि भूषण पांडे ने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जो शाम 7 बजे ली गई थी। उसमें कहा गया था कि इस वक्त भी आवासीय क्षेत्र में प्रदूषण बना हुआ है। इसके बाद 7 फरवरी को भी सुबह में उन्होंने मुख्यमंत्री को दोबारा ट्वीट कर कहा कि 17 दिनों बाद भी इस मामले पर रामगढ़ डीसी ने संज्ञान नहीं लिया। उस इलाके में कोई भी अधिकारी जांच करने तक नहीं पहुंचा। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया और डीसी को इस मामले में तत्काल जांच करने और वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।