Palamu : एक तेज रफ्तार एक कार ने पांच लोगों को रौंद डाला और फिर खुद खाई में जा गिरी। सभी लोग सड़क के किनारे आग ताप रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, तीन लोग बेतरह जख्मी हो गये। यह हादसा बीती रात पलामू के मोहम्मदगंज-जपला मेन रोड पर मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सबनवा मोड़ के पास हुयी। हादसे में जान गंवाने लोगों की शिनाख्त अरशद खान और आशिफ खान के तौर पर ही की गयी। दोनों सबनवा गांव के ही रहने वाले बताये गये। इमरान खान, जहांगीर खान और हसनैन खान बेतरह जख्मी हो गये। जख्मी में दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक को कम चोट आने के कारण गांव में ही इलाज किया गया।
वारदात की फैली खबर के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। गुस्साये लोगों ने मोहम्मदगंज-जपला मेन रोड को जाम कर दिया। सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गयी और सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गयी। ग्रामीण प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे और सड़क सुरक्षा के ठोस उपायों की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं। घटना के बाद कार में सवार दो में से चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनायी कर दी, जिससे उसकी हालत भी गम्भीर है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मोहम्मदगंज, हैदरनगर और हुसैनाबाद थाना की पुलिस स्पॉट पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और दोनों डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
इसे भी पढ़ें : आका के हुक्म पर चलायी गोली, खुद हो गया जख्मी… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : रोजगार और आय वृद्धि के लिए दीर्घस्थायी कार्यक्रम हो तैयार : चमरा लिंडा
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पत्नी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
इसे भी पढ़ें : झारखंड के इन 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप, 5 रोज तक घना कोहरा
इसे भी पढ़ें : “झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य जहां…”, क्या बोल गये CM हेमंत सोरेन… देखें
इसे भी पढ़ें : राशन कार्ड से ले कर धोती-सारी तक के लिये मंत्री इरफान का बड़ा ऐलान