Ranchi : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड में मिल्क कलेक्शन सेंटर में इजाफा करेगी। इसका मकसद राज्य के पशु पालकों से उचित मूल्य पर दूध कलेक्शन करना है। यह कहना है कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का। शिल्पी आज यानी शुक्रवार को रांची के होटवार स्थित मेधा डेयरी प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में 10 हजार लीटर से दूध कलेक्शन का काम शुरू हुआ था। आज रोजाना 3 लाख लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है। लेकिन बाजार का डिमांड 10 लाख लीटर प्रति दिन है। बाजार के डिमांड को दूसरे कंपनी पूरा कर रहे हैं। जबकि मेधा के उत्पाद की क्वालिटी सबसे ज्यादा बेहतर है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशुपालक किसानों को दूध का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण इलाकों में बिचौलिया सक्रिय है। ऐसे में ये जरूरी है कि मिल्क कलेक्शन सेंटर में इजाफा कर बिचौलियों के सिंडिकेट को खत्म किया जाये। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि मांडर की एक महिला 2016 से पशुपालन से जुड़ी है और आज दूध बेच कर प्रति माह 2 लाख रुपए तक कमा रही है। मेधा के उत्पाद को राज्य के अंदर ही नहीं दूसरे राज्य तक भी पहुंचाना है। इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कैटल फीड प्रोडक्शन का भी जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें : ITBP जवान के दोनों घुटनों में मा’री गो’ली, वजह हैरान करने वाली
इसे भी पढ़ें : विरोध कर रहे छात्रों पर चटकी लाठियां, JLKM नेता देवेंद्रनाथ कस्टडी में… देखें
इसे भी पढ़ें : Allu Arjun ने तोड़ी चुप्पी, X पर पोस्ट कर किया यह खुलासा
इसे भी पढ़ें : ATS के एक्शन मोड में आते ही धराया कुख्यात, हुये कई खुलासे
इसे भी पढ़ें : राजधानी रांची में दिन दहाड़े जमीन कारोबारी को भून डाला
इसे भी पढ़ें : बंद बोरा खोलते ही इलाके में मची सनसनी… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : ‘उस्ताद’ के निधन पर बोले CM हेमंत- शून्य हुई तबले की थाप…
इसे भी पढ़ें : मुफ्त में होगा कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज, CM नीतीश ने रखी आधारशिला