Gorakhpur : गोरखपुर जिले के रुद्रपुर में बृहस्पतिवार को दो शादीशुदा महिलाओं, कविता और गुंजा ने एक-दूसरे से शादी रचाई। दोनों ने अपने-अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया।
गुंजा, जो रांची की रहने वाली हैं, ने अपने शराबी पति के अत्याचारों से परेशान होकर उसे छोड़ दिया और गोरखपुर में रहने लगीं। वहीं, कविता भी अपने पति की शराब के नशे से तंग आकर अलग रहने लगी थीं। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई, जहां उन्होंने अपने दुखों को साझा किया और नजदीकियां बढ़ाईं।
रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में हुई इस शादी में दोनों ने सात फेरे लिए और साथ जीने-मरने की कसम खाई। शादी के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की और कहा कि वे अब एक नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी।
कविता ने बताया कि गुंजा को पति का दर्जा दिया गया है, जिसका नाम बदलकर बबलू रखा जाएगा। दोनों अब गोरखपुर में एक साथ रहने की योजना बना रही हैं और अपने जीवन को नए सिरे से जीने के लिए तैयार हैं।
इस अनोखी प्रेम कहानी को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, और उन्होंने इस पर तरह-तरह की चर्चाएं की। यह घटना न केवल प्रेम और साहस की मिसाल है, बल्कि उन महिलाओं के लिए प्रेरणा भी है जो अपने जीवन में बदलाव लाने की हिम्मत रखती हैं।