बिहार। 16 अगस्त से प्रारंभिक स्कूल खुल रहे हैं. इन स्कूलों में पढ़ाई के संदर्भ में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्कूल परे नियम से खुलने चाहिए़। शत-प्रतिशत बच्चों की गाइड लाइन के मुताबिक पढ़ाई करें. शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के संदर्भ में कहा कि उन्हें विद्यालयों में शत-प्रतिशत देना है, ताकि एक अरसे के बाद खुल रहे स्कूली बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा हो़
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई एक वर्चुअल मीटिंग में यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि शिक्षकों का वेतन समय पर हो़, प्रोन्नति समय पर दी जाये़ , उनकी बकाया राशि का भुगतान भी सुनिश्चित करें. ताकि अध्यापकों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. साथ ही उनकी अन्य समस्याओं का समाधान भी करें.
जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि वह नियमित तौर पर स्कूलों का निरीक्षण करें. उन्होंने हिदायत दी कि शिक्षक एवं स्कूल के अन्य कर्मचारी आवश्यक रूप से टीकाकरण करा लें. इस वर्चुअल मीटिंग में शिक्षा मंत्री चौधरी के अलावा अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, माध्यमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के निदेशक, जिलों के समाहर्ता एवं शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे़।
बता दें कि बिहार में क्लास 8वीं तक के स्कूल को 16 अगस्त से खोला जाएगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. राज्य में 7 अगस्त से क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे.