नई दिल्ली. इंडियन साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की तरफ से WhatsApp को लेकर चेतावनी जारी की गई है। कंपनी की तरफ से WhatsApp और iOS बेस्ड WhatsApp Business के पुराने वर्जन में कई तरह की खामियां पायी गयी हैं, जो रिमोट अटैकर्स को सिक्योरिटी प्रतिबंधों को बायपास करके और कोडिंग में गड़बड़ी करके सिस्टम को टारगेट करने की इजाजत देता है। साधारण शब्दों में कहें, तो WhatsApp की खामियों के चलते हैकिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है।
CERT-In की तरफ से दो तरह की सुरक्षा चिंताओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह दो तरह की खामियां गलत तरीक से एक्सेस कंट्रोल और इस्तेमाल के बाद उपयोग को उजागर करती हैं। WhatsApp की तरफ से भी नवंबर के अपडेट में इस तरह की खामियों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही WhatsApp के इस्तेमाल को लेकर सुरक्षा सलाह भी जारी की गई थी। पहले तरीके की सुरक्षा खामी हैकर्स को WhatsApp के लॉक होने पर भी इस्तेमाल की इजाजत देता है। यह खामी सभी iOS बेस्ड WhatsApp और WhatsApp के V2.20.100 के वर्जन में नजर आयी है। गलत तरीके से WhatsApp को स्क्रीन लॉक फीचर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। वहीं WhatsApp का V2.20.200 वर्जन फोन के लॉक होने पर भी WhatsApp से इंटरैक्शन की परमिशन देता है, जिससे हैकिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है।
बचाव
WhatsApp की खामियां पुराने वर्जन में पायी गयी हैं। ऐसे में यूजर्स को हैकिंग जैसे खतरों से बचने के लिए WhatsApp को तत्काल अपडेट कर लेना चाहिए। बता दें कि WhatsApp की तरफ से हैकिंग की घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर कई तरह की लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच जारी किये जाते हैं, जो Whatsapp यूजर की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम होते हैं। ऐसे में यूजर्स को App Store या फिर Google Play Store से तुरंत WhatsApp अकाउंट को अपडेट करना होगा।