रांची। राज्य में साइबर अपराधी पुलिसकर्मियो को फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी कर रहे है। अब इनके निशाना पर आम लोगों के साथ -साथ आईएएस अधिकारी भी हैं। साइबर अपराधी लगातार पुलिसकर्मियो को निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पूर्व साइबर अपराधी ने कोल्हान डीआईजी का फर्जी फेसबुक आईडी बनाया था। इसके बाद डीएसपी, थानेदार को निशाना बनाया गया था। ताजा मामला जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन का है। साइबर अपराधी ने उनके फ़ोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक एकाउंट तैयार किया है। एसएसपी को मामले की जानकारी उस समय हुई, जब शहर के लोगों ने उन्हें फ़ोन कर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर साइबर सेल मामले की जांच कर रही हैं। हालांकि, अभी तक साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस टीम तकनीकी शाखा के सहयोग से आईपी एड्रेस के जरिए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। फेसबुक के जरिए साइबर अपराधी फर्जी आईडी बनाकर उनके मित्र और दोस्तों से बीमारी का बहाना बनाकर पैसे की मांग करते हैं। इस तरह वह ठगी करने का काम करते हैं।