Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद पर निशाना साधा है, जिन्होंने सदन में विधायक आलोक चौरसिया के प्रश्न के जवाब में कहा था कि ऊर्जा निगम में कार्यरत मानव दिवस कर्मियों का नियमितीकरण संभव नहीं है। अजय राय ने कहा कि यह बयान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिछले चुनाव के दौरान दिए गए आश्वासन के विपरीत है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सत्ता में आएंगे तो सभी मानव दिवस कर्मियों को नियमित करेंगे। अजय राय ने आगे कहा कि मंत्री के इस बयान से पूरे राज्य भर के मानव दिवस कर्मियों का गुस्सा उबाल पर है। वे लोग जल्द ही वह पूरे राज्य में काम काज ठप कर ब्लैक आउट की तैयारी में हैं। उन्होंने बताया कि रविवार तक सभी मानव दिवस कर्मियों से बात कर आंदोलन की रणनीति तैयार करते हुए इसकी घोषणा की जाएगी।

अजय राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और मानव दिवस कर्मियों के नियमितीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल मानव दिवस कर्मियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह राज्य के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। अजय राय ने मानव दिवस कर्मियों के साथ-साथ राज्य के नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस मामले में उनका समर्थन करें और मानव दिवस कर्मियों के नियमितीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए सरकार पर दबाव डालें।
इसे भी पढ़ें : राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उठा रहे ठोस कदम : CM
इसे भी पढ़ें : पलटी हुई पिकअप वैन में झांकी पुलिस तो चकराया माथा… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : “भ्रष्टाचार के आरोपी की आने वाली पीढ़ियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी”
इसे भी पढ़ें : बंद का आह्वान करने वालों को रांची DC का अल्टीमेटम… जानें क्या