नई दिल्ली| स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसमें दक्षिण कोरिया की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी LG ने 5 अप्रैल को ये ऐलान किया है की वो भारत में अपना स्मार्टफोन उत्पाद बंद करने वाले है|
बता दें कि वर्ष 2013 की पहली छमाही में सैमसंग और ऐप्पल के बाद LG इलेक्ट्रॉनिक्स दुनिया की तीसरी बड़ी स्मार्टफोन उत्पादक कंपनी बन गई थी, लेकिन इसके बाद एलजी के फ्लैगशिप मॉडल्स सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों ही मामलों में पिछड़ने लगे| स्लोअर सॉफ्टवेयर अपडेट्स से भी कंपनी के स्मार्टफोन को झटका लगा| बाजार विशेषज्ञों ने प्रतिस्पर्धी चीनी कंपनियों के मुकाबले मार्केटिंग में विशेषज्ञता की कमी को लेकर भी एलजी की आलोचना भी की|
इस बार LG को करीब 4.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है| इसके बाद बोर्ड की ओर से यह फैसला किया गया की LG अब अपने कर्मचारियों को स्मार्टफोन डिवीजन से दूसरी यूनिट्स में ट्रांसफर करेगा|