नई दिल्ली। कोरोना के कारण लॉकडाउन लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ज्यादातर प्रीपेड मोबाइल यूजर्स का झुकाव लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ है। इन प्लान्स से बार-बार नंबर रिचार्ज कराने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। यहां हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के एक साल तक चलने वाले कुछ बेस्ट प्लान्स हैं। इन प्लान्स की खासियत है कि इनमें हर दिन 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दूसरे कई फ्री बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं।
एयरटेल का प्लान
365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है। प्लान के यूजर्स देश भर में किसी भी नेटवर्क पर ट्रू अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में कंपनी कई अडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है। इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और जी5 प्रीमियम के साथ ही विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा प्लान के सब्सक्राइबर्स को FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
वोडफोन का प्लान
वोडाफोन का यह प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में रोज 1.5जीबी डेटा और 100 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं। यह प्लान किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को 499 रुपये के वोडाफोन प्ले और 999 रुपये की कीमत में आने वाला जी5 सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जा रहा है।
जियो का प्लान
जियो का यह प्लान 336 दिन तक चलता है। प्लान में रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। प्लान में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 12 हजार मिनट्स दिए जा रहे हैं। डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को सभी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।