Ranchi : भाजपा नेता और शहर के जाने-माने बिल्डर रमेश सिंह को PLFI के नाम पर फिर से धमकी दी गयी है। रमेश सिंह से अलग-अलग नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है। फोन करने वाला खूद को PLFI का आदमी बता संगठन के लिए मदद करने की बात कह रहा था। इसको लेकर रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि मामले में टेक्निकल सेल की मदद की जा रही है।
दर्ज प्राथमिकी में रमेश सिंह ने कहा है कि उनके मोबाइल पर 9932665865 से फोन आया। जब रमेश सिंह ने कहा कि आवाज नहीं मिल रहा है तो तुरंत 7411196898 नंबर से फोन आया। दूसरे नंबर से भी जब बात नहीं हुई तो भाजपा नेता के मोबाइल पर 9511014753 नंबर से फोन किया गया। इसके बाद बातचीत के दौरान फोन करने वाला खूद को PLFI का आदमी बताते हुए कहा कि पूर्व में भी आपको संगठन को मदद करने के लिए आगाह किये थे। लेकिन ध्यान नहीं दिये। संगठन को मदद कीजिये। इसके बाद धमकी देते हुए फोन काट दिया। पूर्व में भी भाजपा नेता के मोबाइल पर 28 दिसंबर 2024 को भी फोन कर धमकी दिया गया था। फोन करने वाला खूद को PLFI का आदमी बताते हुए संगठन के लिए मदद मांगी थी। फोन आने के तुरंत बाद रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था लेकिन पुलिस को अब तक आरोपित की जानकारी नहीं मिल पाई है।
इसे भी पढ़ें : सैफ अली खान पर कैसे किया वार, सीन रिक्रिएट कर बताया संदेही… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : राजधानी में अचानक गायब हो गयी तीन बच्चों की मां, तीन रोज में कोई सुराग नहीं
इसे भी पढ़ें : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की दुआएं बटोर गया वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : RIMS की हालत बदलने को लेकर CM हेमंत रेस, की हाई लेवल मीटिंग… जानें